ईद की सेवइयां होली की गुजिया

क्रिसमस का केक, गुरुद्वारे का लंगर

सब कुछ अच्छा लगता है।


हिन्दू हो मुस्लिम हो या हो कोई मज़हब 

मुझे इंसानों से मोहब्बत करना अच्छा लगता है।


नई हवा मे घुटन हे थोड़ी,

फैला रहा हे ज़हर कोई नफ़रत का, अब कुछ ऐसा लगता है

बेशक हो चीज़े नई, कोई गुरेज़ तो नही

बस एक वतन मुझे मेरा पुराना अच्छा लगता है।


कोई मज़हब कोई धर्म चाहे कोई ख़ां है

सभी को है मुहब्बत वतन से, यह मिट्टी सभी की मां है

रहे जो अपनापन दरमियां बच्चों के, मां ख़ुश रहती है

लगे जो दाग़ आचल पर लहू के, किस मां को अच्छा लगता है ।


देगें क्या विरासत आने वाली पीढ़ी को, यह हम पर है

बना दें वतन चाहे जेसा हमारा, यह हम पर है

बस इतना याद रखें हम सब , ताज हिंद के माथे पर

गंगा जमनी तहज़ीब का ही अच्छा लगता है।

ताज हिंद के माथे पर

गंगा जमनी तहज़ीब का ही अच्छा लगता है।

हिन्दू हो मुस्लिम हो या हो कोई मज़हब 

मुझे इंसानों से मोहब्बत करना अच्छा लगता है।

#zakiansariquotes #zakiansaripoems #independenceday #15august 



Sweets of Eid and holy
Christmas cake and
langar at the Gurudwara
Everything is pleasant
to me.

Hindu, Muslim or belonging to any religion
Loving humankind is pleasant to me.

There is a bit of suffocation in the new atmosphere
Someone is spreading the poison of hatred
Now, it seems to me.
That is the thing, That is unpleasant to me.

Of course,
we may have new things
There is no averse, it’s ok to me
but the old form of my nation
is more pleasant to me.

Any religion, any faith, or anyone
Everyone loves this soil
The fact is,
civilized people don't want it to spoil.

It’s a mother for everyone
Despite belonging to any religion,
What does a mother want?
dwell affection among all the children.
Then a mother feels happy, it seems to me
blood stain of children, on the land
No mother can like it, it seems to me.

What will our generation’s inheritance be?
It depends on us.
What kind of nation do we want to build?
It depends on us.
 
but we all have to keep that in mind
That seems most relevant to me.

the only crown of culture and
etiquette of Ganga Jamuni
suits on India’s head
and it’s pleasant to me.
Hindu, Muslim, or belonging to any religion
Loving humankind is pleasant to me.
Loving humankind is pleasant to me.
#zakiansariquotes #indepandanceday #india #world


 

सोशल मीडिया हमारी नई दुनिया
सोशल मीडिया कोई सोशल नेटवर्किंग प्लॅटफॉम्स नहीं है, सोशल मीडिया अपने आप मे एक दुनिया है, एक ऐसी दुनिया जो आप की हमारी एक ऊँगली के इशारे से कुछ एक इंच की स्क्रीन पर चलती है, यह सोशल मीडिया की दुनिया कभी कभी तो लगता है की हमारी हक़ीक़ी दुनिया से बेहतर है, यहा आइडियल, मोटिवेट, और नसीहत भरी पोस्ट्स की भरमार होती है, एक से बढ़ कर एक नसीहत भरी कहानिया और मिसालें उस पर कमाल यह है की यहाँ कोई बुरा नहीं मानता बल्कि सब ही उसे लाइक करते है.


हक़ीक़ी दुनिया मे हम किसी से बोले की अपने मां बाप की सेवा करो तो वह बोलेगा जा अपनी देख पहले, यहाँ लोग तारीफों के कमैंट्स करते है, सुबह 6 बजे ख़ुद जाग कर नमाज़ पढी हो या ना पढी हो, पूजा पाठ किया हो या नहीं, लेकिन आँख खुलते ही हम आस्तिक हो जाते है, ऐसा लगता है हम दुनिया के सबसे बडे धार्मिक और अधयत्मिक इंसान है जो सुबह उठते ही पूरी दुनिया मे ज्ञान बाटने निकला है, और हम बहुत बढीया बढीया पोस्ट करने लगते है, लेकिन चाहे कुछ भी हो सोशल मीडिया की दुनिया हक़ीक़ी दुनिया से बेहतर नज़र आने लगी है, हक़ीक़ी दुनिया मे  रिश्तो की कोई अहमियत नहीं है, सब एक दूसरे के गले काटने मे ज्या़िदा मसरूफ है, लेकिन सोशल मीडिया पर जी भर के, पेट भर के प्यार बरसता है.

कोई भी टेढ़े मेढे मुँह बनता फोटो डाल दो आपके फ्रेंड्स दीवाने हो जाते है, उस वक्त़ दुनिया में आप से ज्या़िदा खूबसूरत इंसान कोई नहीं होता, इतना प्यार, इतना प्यार बरसता है की आप को शायद गुमान होने लगे की आप आप ही है ना, इतनी मिठास की डाइबिटीज़ होने का डर होने लगे, लेकिन हकीकत यह है की यह सब दिखावा है, और कही न कही हम सब इससे वाक़िफ़ है, लेकिन शायद हम भी इस दिखावे के आदि हो चुके है,  शायद इसी लिए हम सोशल मीडिया से बहार निकलना नहीं चाहते, दिल चाहता है की हर पल यही रहे, यहाँ वो सब तारीफ प्यार और रिश्तो की मिठास मिलती है जो हक़ीक़ी दुनिया मे नदारद है, शायद इसलिए 5-10 मिनट इस दुनिया मे ना आओ तो बेचेनी होने लगती है,

लेकिन गुंडा गर्दी ने अपने पैर यहाँ भी पसार दिए है, गुंडों और घटिया इंसानो का एक टोला इस दुनिया मे भी बहुत एक्टिव रहता है, खास कर राजनितिक पार्टियों और अपने काले दिल को खादी मे ढकने वालो के पालतू, पूरे मन के साथ अपना काम करते है, उस गुंडागर्दी को एक इंग्लिश का सलीकेदार नाम दे दिया है, ट्रोलिंग, हम इसके भी आदि हो चुके है, वैसे एक बात है, किसी घटिया चीज़ को कोई अंग्रेजी नाम दे दो तो वो इतनी बुरी नहीं लगती, और हमें उसका आदि होने मे उसे सहज लेने मे ज़्यादा दिक्कत भी नहीं आती. 

एक बेवक़ूफ़ी है, इस सोशल मीडिया की दुनिया मे हम सब दिल लगा कर करते है, बिना समझे, बिना सच जाने, जो बात हम तक आती है उसे आगे खिसका देते है, पता नहीं हम अपनी बेवकूफी का सबूत देते है या शायद वजह यही है की इस सोशल मीडिया की दुनिया मे हम दूसरों पर ज़रूरत से ज्याि़दा भरोसा करते है, हमें लगता है वह तो सच का फरिश्ता है, झूट बोल ही नहीं सकता, तो हम बिना सच जाने, बिना समझे, पोस्ट आगे खिसका देते है, हक़ीक़ी दुनिया मे कोई किसी पर इतना भरोसा करता है? लोग का सोचना गलत है की तीसरा विश्व युद्ध परमाणु हथियारों का होगा, नहीं भाई वह सोशल मीडिया  पर लडा़ जायेगा, गालिया दे दे कर, ट्रोल कर के, अपशब्दों के परमाणु बाम गिराए जायेगें, जो लोग भाग जायेगें सोशल मीडिया बंद कर देगें वो हारे हुए मान लिए जायेगें.

तक़रीबन ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया पर अपने चेहरे पर मास्क लगा कर आते है, जिनके घरों मे परदे का चलन नहीं है, वो भी परदे पर ज्ञान बाटते है, चाँद सिक्कों की ख़ातिर रिश्ते बिगाड़ लेने वाले लोग आपसी भाईचारा और मुहब्बत का मसीहा बन कर पोस्ट डालते है, झूट और फरेब का रिज़्क़ अपने बच्चों को खिलने वाले लोगों के सोशल मीडिया स्टेटस वफादारी और सेक्रिफाइज का ज्ञान देने वाली पोस्ट्स से भरा पड़ा है, हमने दुनिया को सुधारने का ठेका लिया हुआ है वोह भी सोशल मीडिया के ज़रिये, यहाँ हर शख़्स अपने आप मे सही और आला है, बस सामने वाला गुमराह है, सामने वाला नासमझ है जिसे समझाने की ज़रूरत है, लेकिन क्या, कभी हम आईने के सामने खडे हो कर ख़ुद से पूछते है की में केसा हूँ? मैं क्या हूँ? में खुद किस हद तक इन सभी चीज़ों को अपनी ज़िन्दगी मे उतर चूका हूँ जिसका ज्ञान में सोशल मीडिया पर बांट रहा हूँ? कही हम दिखावे की ज़िन्दगी तो नहीं जी रहे? अगर हम सब लोग इतने ही शरीफ, इतने ही सीधे, इतने ही ईमानदार है, इतने ही बड़े ज्ञानी है की दुनिया को सोशल मीडिया पर ज्ञान बाँट रहे है, इतने ही दरियादिल और अपनों से इतनी ही मुहब्बत करने वाले हैं, तो फिर हमारी हक़ीक़ी ज़िन्दगी और हमारी दुनिया इतने बुरे हालात मे कैसे है, और क्यों है?

सवाल का जवाब तलाशिये, शायद गूगल पर मिल जाए।

पढ़ने के लिए शुक्रिया

#socialmedia #zakiansariquotes #samaj #indianwriters



To feel alive, I need your presence.
To scent my soul, I need your fragrance.
I'm strong enough just for pretense.
But so easily, I can melt into your embrace.

To keep my life warm, I need your heat.
a unexplainable joy in my heart since you met.

To intoxicate me, I need the wine of your eyes.
You are a gorgeous angel far above the skies.

It fills the thirst in my heart whenever you kiss.
So delicious is the nectar of your lips.
One in a million
You are one extraordinary pretty.
And I'm addicted to the miracle of your beauty.
#romance #zakiansariqyotes #love #feelings #bestlovequotes

Some Smiles 😊












Some smiles realize what fake happiness is.

Some smiles realize what a beautiful mask on the face looks like.

Some smiles realize what ointment is on wounds.

Some smiles realize what happiness is.

Some smiles realize what positivity is.

Some smiles realize what beauty is.

Some smiles realize what God's miracle is.

And your smile comes in the last one.

A God's Miracle

#zakiansariquotes #bestlifequotes #indianwriters

 

भूख








रूह से पहले जिस्म मार देती हे

ज़िंदा आखों के हज़ारों ख्वाब मार देती हे

इसे भूख कहते हें साहिब


किसी की मुस्कान मार देती हे

तो किसी का बचपन मार देती हे

#chillabour #zakiansariquotes #life

सियासत का बाज़ार





नफ़रतें बिकती हैं, सियासत के बाजार मे मोहब्बत के ख़रीदार नहीं हैं

चुने रहनुमा अपना, देख कर क़िरदार अब ऐसी भी आवाम नहीं है


हम सब ने मिल कर मारा है उसे जिसे जम्हूरियत कहते हैं

कोई एक शख़्स इस जुर्म का गुन्हेगार नहीं है


वो तो बेशक ख़रीदना चाहते थे, पर तुमने क्यों बेचा

तुम्हारे ईमान की फ़रोख़्त का कोई और तो ज़िम्मेदार नहीं है

नफ़रतें बिकती हैं, सियासत के बाजार मे मोहब्बत के ख़रीदार नहीं हैं 

#politics #hindipoem #hindkavita #zakiansariquotes



They need our sacrifice
We give them the power to play the game.
Then to whom do we blame?
We do surrender even without struggle.
Keep quiet; we used to sit cool and calm.
Then to whom do we blame?

ink, Paper pen, and human
They are buying everything they can.
Blood in the street is washing money down the drain.
putridity of Corpse, vanish by the status fragrance
Orgy of cruelty everywhere without shame
It's a new normal, as we are so tolerance

just, religion cast and anti-nation
Where is the health? Where is education?
Harmony, peace, and love are disappearing.
Who is dying nearby? Who is caring?
closed inside the malice cage,
just dancing to the leader's fame
Then to whom do we blame

The world is a market full of moonshine shade.
The financial value will determine your grade.
The disease is a business, and death is a trade.
I have seen people crying for a piece of bread.
but, TV studio, newspaper, and Twitter
Filled to the brim with hate thread

Don't shout; shut your mouth.
The king is sleeping, building the nation in a dream.
working hard for your butter and cream

hunger, Poverty, thirst, nothing at all
You must be a proud citizen, that's all.
Keep burning the nationalism flame.
Otherwise, you are a traitor, damn
We give them the power to play the game.
Let them play with our future and generation.
Don't cry. Don't cry. Be a little wise.
if we are puppets of politics.
to earn their bread. They need our sacrifice.
to earn their bread. They need our sacrifice.

#zakiansariquotes #life #politics #human



#3 Happy endings are the climax of movies. In reality, people die with their griefs; accept this truth and learn to deal with it




#life #happylife #bestquotes #zakiansariquotes